कारोबार

कलिंगा सीआईएफ द्वारा अत्यधुनिक यंत्र प्रशिक्षण के साथ विभिन्न कार्यशालाओं का होगा आयोजन
17-Dec-2021 12:52 PM
कलिंगा सीआईएफ  द्वारा अत्यधुनिक यंत्र प्रशिक्षण के साथ विभिन्न कार्यशालाओं का होगा आयोजन

रायपुर, 17 दिसंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय,मध्य भारत का प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान है। जिसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है। यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है जो एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में शीर्ष 151-200 विश्वविद्यालयों में एक है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान पर केंद्रित कलिंगा विश्वविद्यालय में नये शोध और नयी खोज को विकसित करने के लिए सर्वसुविधायुक्त केंद्रीय इंस्ट्रुमेंटेशन सुविधा (सीआईएफ) की स्थापना की गयी है।

सीआईएफ   छात्रों, शिक्षकों, बाहरी शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान एवं विकास संगठनों को उच्च-स्तरीय शोध उपकरणों को उपलब्ध कराके एक शोध वातावरण बनाने पर प्रयास करता है।इसी तारतम्य में विश्वविद्यालय में और समस्त क्षेत्रों में अनुसंधान संस्कृति के कार्यान्वयन और प्रचार को सुनिश्चित करने के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय के सीआईएफ विभाग के द्वारा 20 दिसंबर 2021 से 9 अप्रैल 2022 तक विकसित प्रशिक्षण मॉड्यूल और विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा विभिन्न अत्यधुनिक परिष्कृत शोध उपकरणों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news