कारोबार

कीट को लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर श्रेणी में द अवार्ड्स एशिया 2021
17-Dec-2021 6:11 PM
 कीट को लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर श्रेणी में द अवार्ड्स एशिया 2021

भुवनेश्वर, 17 दिसंबर। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर को अपनी अभूतपूर्व महामारी से निपटने और राहत कार्य के लिए द अवार्ड्स एशिया लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। 14 दिसंबर को टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा इस पुरस्कार की घोषणा की गई थी। कीट भारत और एशिया का एकमात्र विवि है, जिसे लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है। कीट को लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर श्रेणी में विजेता घोषित किया गया है, जबकि पिछले साल इसे वर्कप्लेस ऑफ द ईयर श्रेणी में विजेता घोषित किया गया था।

कीट को यह पहचान अनिश्चितताओं पर कार्य करने, दूरदराज क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने और समाज की सेवा करने के प्रयास के लिए मिली है।  इसमें मुफ्त कोविड अस्पताल स्थापित करना, मास्क और सैनिटाइजर वितरित करना, भोजन और आवश्यक चीजें, छात्रवृत्ति, अनाथों को गोद लेना और सामुदायिक शिक्षा का लाभ दिलाना शामिल है।

स्टाफ और फैकल्टी सदस्यों ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय इसके संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को दिया है। इस पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, डॉ सामंत ने कहा कि यह कीट के प्रत्येक कर्मचारी और छात्र के लिए एक सम्मान है, जो एक त्वरित टीम का गठन करते हैं और मानवतावाद और करुणा के अपने लोकाचार के आधार पर समाज को वापस देने में कभी देरी नहीं करते हैं। यह ओडिशा के लिए गर्व की बात है कि कीट भारत के साथ-साथ एशिया में ऐसा प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाला एकमात्र विश्वविद्यालय है।

टाइम्स हायर एजुकेशन जजिंग पैनल ने कोविड महामारी की स्थिति के दौरान कीट के कार्य का मूल्यांकन किया और कीट के विकास को भी महत्व दिया, जिसे दुनिया भर में सराहा गया और पुरस्कार के लिए इसका चयन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news