कारोबार

चेम्बर ने सिंहदेव को लिखा पत्र
19-Dec-2021 1:16 PM
चेम्बर ने सिंहदेव को लिखा पत्र

रायपुर, 19 दिसंबर। चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि वेट पोर्टल को दुरूस्त किये जाने एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 के वार्षिक विवरणी (फार्म-18) की तिथि को 31 मार्च 2022 तक बढ़ानेे के संबंध में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र प्रेषित किया गया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि वेट पोर्टल की गति लगभग 15 दिनों से धीमी होने के साथ साथ अधिकतर बंद रहा है। जिसके कारण वेट की वार्षिक विवरणी दाखिल करने में रूकावट आ रही है। शासन द्वारा वर्ष 2017-18 की वेट की वार्षिक विवरणी (फार्म 18) को दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है परंतु पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण समय समाप्त होने के पश्चात् करदाता व्यवसायियों पर अनावश्यक पेनाल्टी अधिरोपित होगी।

श्री पारवानी ने बताया कि दिसम्बर में व्यवसायियों को आयकर विवरणी वर्ष 2020-21 का जीएसटी की वार्षिक विवरणी भी दाखिल करना अनिवार्य है एवं तीनों एक्ट अधिनियमों की पालन की तिथि 31 दिसंबर ही है, जिससे व्यवसायीगण मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं एवं उनके निजी जीवन एवं स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news