कारोबार

वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल सर्वश्रेष्ठ रचना के आधार पर छग में प्रथम, देश में पंचम स्थान में पुरस्कृत
19-Dec-2021 1:19 PM
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल सर्वश्रेष्ठ रचना के आधार पर छग में प्रथम, देश में पंचम स्थान में पुरस्कृत

रायपुर, 19 दिसंबर। दिल्ली में स्थित एजुकेशन वल्र्ड पिछले 14 वर्षों से सी फ़ोर एजेंसी के साथ प्रतिवर्ष एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रेंकिग प्रकाशित कर रही है। एजुकेशन वल्र्ड भारत के 1000 से अधिक हाई प्रोफ़ाइल स्कूलों को 14 मापदंडों पर रैंक करती है। जैसे-शैक्षिणिक प्रतिष्ठा, संकाय क्षमता, नेतृत्व की गुणवत्ता, खेल तथा शिक्षा की गुणवत्ता आदि। सर्वेक्षण के आधार पर ईडब्ल्यूआईएसआर 2021-22 दुनिया की सबसे गहन रेंकिग तथा रेटिंग है। जिसमें वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर ने सर्वश्रेष्ठ रचना के आधार पर छत्तीसगढ़ में प्रथम तथा भारत में पंचम स्थान प्राप्त किया है।

17 दिसम्बर को वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर की प्रधानाचार्या सौम्या रघुबीर तथा सभापति कैप्टन अंकुर ढिल्लन को पुरस्कृत किया गया। वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके शिक्षा को बहुत ही रुचिकर बनाकर विद्यार्थियों तक पहुँचाने का प्रयास करता है तथा विद्यार्थियों को न केवल पुस्तकों का ज्ञान देने में  बल्कि उसके साथ-साथ खेल-कूद में सक्रियता, उनके जीवन मूल्यों तथा उन्हें शारीरिक, मानसिक तथा आत्मिक रूप से समर्थ बनाने में विश्वास रखता है। जिससे विद्यार्थी आने वाली सभी संभावित चुनौतियों का सामना करके अपने-अपने क्षेत्र में सफल हो सकें देश का उज्ज्वल भविष्य बनें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news