कारोबार

स्वास्थ्य सम्मेलन में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की प्रधानाचार्या सम्मिलित हुईं
19-Dec-2021 1:20 PM
स्वास्थ्य सम्मेलन में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की प्रधानाचार्या सम्मिलित हुईं

रायपुर, 19 दिसंबर। स्वास्थ्य सम्मेलन में वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल की प्रधानाचार्या सौम्या रघुबीर सम्मिलित हुईं। इस सम्मेलन में बड़े-बड़े चिकित्सकों के बीच मनुष्यों के तथा विशेषकर विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य तथा भावनात्मक स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय पर चर्चा हुई। जिसमें सौम्या रघुबीर ने बताया कि बच्चों के मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य पर जहाँ उनकी दिनचर्या, उनके परिवार और आसपास के लोगों का प्रभाव पड़ता है वहीं विद्यालयों का, वहाँ की शिक्षा पद्धति का तथा गतिविधियों का भी बहुत प्रभाव पड़ता है।  बच्चा अपने दिन का एक लंबा समय विद्यालय में बिताता है इस कारण से उसके जीवन में विद्यालयों की भूमिका और बढ़ जाती है।

श्रीमती रघुबीर ने बताया कि वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में कैसे बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी शिक्षा पद्धति को तथा गतिविधियाँ को रखा गया है तथा विद्यालय का वातावरण बच्चे के स्वस्थ शरीर तथा मस्तिष्क को बनाए रखने में कितना योगदान देता है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सम्मिलित होकर इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news