कारोबार

शेयर बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स में 1,000 अंक की गिरावट
20-Dec-2021 12:13 PM
शेयर बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स में 1,000 अंक की गिरावट

 

सोमवार को शेयर बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स का शुरुआती कारोबार 1,000 से ज़्यादा अंक नीचे गिर गया और निफ्टी 50 इंडेक्स नीचे चला गया.

वैश्विक बाज़ारों में ओमिक्रॉन के कारण बढ़ती चिंताओं की वजह से कम कीमत पर शेयरों की बिक्री का असर भारतीय शेयर बाज़ारों में भी दिख रहा है.

ओमिक्रॉन के कारण यूरोप में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी संकट मंडरा रहा है. जिस कारण एशियाई शेयर बाज़ारों में लगातार गिरावट और तेल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई.

इसमें सबसे बड़ा नुक़सान बजाज फाइनेंस का हुआ जिसके शेयर में लगभग 4% की गिरावट दर्ज की गई.

इस लिस्ट में टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक का स्थान भी रहा जिन्हें सोमवार को बाज़ार खुलते ही नुकसान का सामना करना पड़ा.(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news