कारोबार

श्री अग्रसेन धर्मशाला सेवा समिति, अ.भा.अ. सम्मेलन और एमजीएम नेत्र संस्थान द्वारा नि:शुल्क नेत्र और दंत शिविर
28-Dec-2021 11:59 AM
श्री अग्रसेन धर्मशाला सेवा समिति, अ.भा.अ. सम्मेलन और एमजीएम नेत्र संस्थान द्वारा नि:शुल्क नेत्र और दंत शिविर

रायपुर, 28 दिसंबर।  अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश इकाई एवं श्री अग्रसेन धर्मशाला सेवा समिति भाटापारा तथा एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर  के संयुक्त तत्वाधान में 28वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क दंत की जांच शिविर भाटापारा में संपन्न हुआ। नेत्र शिविर में 210 मरीजों की जांच हुई। जांच एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर से आए विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह एवंप्रशांत नाइक एवं उनकी टीम के द्वारा की गई।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया की शिविर में  110 आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रिफर किया गया जिसमें 41 मरीजों को एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर से आई डाक्टरों की टीम के साथ अलग बस में रवाना कर दिया गया। जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन एमजीएम नेत्र संस्थान,रायपुर में किया गया।

सम्मेलन भाटापारा जिला इकाई के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अग्रवाल एवं श्री अग्रसेन धर्मशाला सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद्र भूषानिया ने बताया कि शेष मरीजों को एमजीएम की बस से रायपुर एमजीएम नेत्र संस्थान भेजा जाएगा जिनका निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन रायपुर में होगा।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं महामंत्री आनंद बेनीवाल ने बताया कि उसी तरह दांत जांच में 85 मरीजों ने दांत जांच कराया जिसमें 18 मरीजों का इलाज तुरंत वैन में ही कर दिया गया। बाकी मरीजों को इलाज के लिए उचित सलाह दी गई।

दांत की जांच एवं इलाज सीता मेमोरियल डेंटल चिकित्सालय समता कॉलोनी रायपुर के डॉक्टर जितेंद्र सराफ एवं डाक्टर आयुषी साहू के द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया कि आगे भी नेत्र जांच शिविर का आयोजन जगदलपुर एवं रायगढ़ में किया जाना प्रस्तावित है। नेत्र जांच हेतु मोतियाबिंद के मरीज दूर-दूर के क्षेत्र से भी आकर अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर के माध्यम से एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर में करवाते हैं और  पूर्णरूपेण स्वास्थ्य होते हैं।

शिविर में रायपुर से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन  से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल  ,प्रदेश अध्यक्ष  संतोष अग्रवाल रायगढ़ ,राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन, महामंत्री आनंद बेरीवाल रायगढ़,सतपाल जैन,नारायण अग्रवाल,राजू मित्तल ,सुरेश मित्तल ,विनोद अग्रवाल  एवम राधेश्याम  जैन रायपुर से पधारे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news