कारोबार

सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ने आयोजित की कार्यशाला
29-Dec-2021 1:41 PM
सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माण, विक्रय एवं उपयोग पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ने आयोजित की कार्यशाला
रायपुर, 29 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर द्वारा प्लास्टिक निर्माण एवं विक्रय के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 
श्री पारवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि एजाज ढेबर महापौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभात मलिक नगर निगम आयुक्त, सुनील चंद्रवंशी अपर आयुक्त, नागभूषण राव, अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग नगर निगम रायपुर एवं जीवत बजाज अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ एवं संतोष जैन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 
श्री पारवानी ने महापौर को धन्यवाद देते हुए उनके संकल्प को रायपुर को नंबर-1 बनाने में कंधे से कंधा मिलाने का बीड़ा उठाया और बताया कि महापौर के द्वारा चलाये जा रहे ठंड में गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने के अभियान में व्यापारी संस्थाओं की ओर से चेम्बर के माध्यम से 1000 कंबल दिया जायेगा एवं व्यापारियों को 1000 डस्टबीन उपलब्ध करवाया जायेगा।
 
श्री पारवानी ने बताया कि प्लास्टिक थैलियों पर छोटे-छोटे व्यापारियों पर की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में कहा कि यही मापदंड बाजार में बिक रहे बड़े कंपनियों के उत्पादों पर भी हो अन्यथा छोटे व्यापारियों के लिये बाजार में व्यापार करना दुष्कर हो जायेगा। निगम अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सभी को समान नजर से देखें।
 
श्री ढेबर ने व्यापारियों को कोरोना काल में एवं पूर्व में स्वच्छता मिशन के तहत दिये गये सहयोग के लिये सराहना की एवं भविष्य में भी आगामी स्वच्छता मिशन में रायपुर शहर को प्रथम स्थान में लाने हेतु संकल्पित किया। महापौर ने वेस्ट प्लास्टिक संग्रह करके सीधे प्लांटों में पहुंचाने का आश्वासन दिया और पुन: सभी व्यापारी संघों के माध्यम से प्रत्येक प्रतिष्ठान पर डस्टबिन रखने का आग्रह किया।
 
श्री ढेबर ने अधिकारियों को चेम्बर के साथ बैठक कर प्लास्टिक के लिये एक रणनीति बनाने का निर्देश दिया और कहा कि सरकार और चेम्बर एक सिक्के के दो पहलू हैं,किसी भी कार्यवाही से पहले चेम्बर को विश्वास में लेकर ही कोई कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक एवं चेम्बर मंत्री शंकर बजाज ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news