कारोबार

शेखर जैन बने जेसीआई इंडिया के आउटस्टैंडिंग ट्रेनर
31-Dec-2021 12:33 PM
शेखर जैन बने जेसीआई इंडिया के आउटस्टैंडिंग ट्रेनर

रायपुर, 31 दिसंबर। बैंगलोर में आयोजित जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में शहर के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, जेसीआई रायपुर कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष, मंडल 9 के पूर्व जोन अधिकारी एवं जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक शेखर जैन को जेसीआई इंडिया के ट्रेनिंग क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कार आउटस्टैंडिंग ट्रेनर ऑफ जेसीआई इंडिया रवि पुरस्कार के लिए चयन किया गया है इस पुरस्कार की घोषणा जेसी आई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी जैन के द्वारा किया गया, यह पुरस्कार जेसीआई रायपुर कैपिटल के लिए एक विशेष उपलब्धि है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छत्तीसगढ़ जेसीआई का प्रथम रवि पुरस्कार है यह पुरस्कार एक ऐसे जेसीआई ट्रेनर को दिया जाता है जिसने अपने बेहतरीन ट्रेनिंग के माध्यम से संस्था में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है एवं जिनके ट्रेनिंग की शैली अत्यंत प्रभावशाली है।

जेसीआई व्यक्तित विकास की अंर्तराष्ट्रीय संस्था है जो विश्व के 100 से अधिक देशो में कार्यरत है, यह निश्चित ही एक ऐतिहासिक  उपलब्धि है एवं इसका एक विशेष महत्व भी है इस विशेष उपलब्धि के लिए शेखर जैन को संस्था के सभी सम्मानित सदस्य सलाहकार जेएफआर राजेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष योगिता जयसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमिताभ दुबे, लीना वाडेर, चित्रांक चोपड़ा एवं संस्था के सभी वरिष्ठ जेसी साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा अध्याय के अध्यक्ष रोमिल जैन एवं सभी सहयोगी साथियों ने खूब-खूब बधाइयां प्रेषित की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news