कारोबार

आईडीटीआर और कलिंगा विवि द्वारा सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा
01-Jan-2022 12:44 PM
आईडीटीआर और कलिंगा विवि द्वारा सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा
रायपुर, 1 जनवरी। 31 दिसंबर को कलिंगा विश्वविद्यालय के स्टाफ नवनिर्मित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च ने सड़क को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिज्ञा ली। कलिंगा विवि ने बताया कि सड़क हादसों में 50 प्रतिशत से भी अधिक जान बचायी जा सकती है यदि वाहन चलाते समय ड्राइवर ने हेलमेट अथवा सीट बेल्ट पहना हो, सभी स्टाफ ने यह प्रण लिया की वो वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट धारण अवश्य करेंगे।
 
इंस्टीट्यूट ने इस अवसर पर एक सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया है जिसमें सभी सम्मिलित प्रशिक्षकों को यातायात के नियम, यातायात नियमों में हो रहे उल्लंघन और उसका दुष्प्रभाव, सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि  के कारण एवं निवारण की जानकारी दी गई। विवि ने बस चालकों को दो दिवसीय स्कूल बस चालान एवं नियमों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है।
 
कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने जोर देते हुए बस चालकों की ट्रेनिंग को अति शीघ्र करने का निर्णय लिया है। जल्द ही विश्वविद्यालय पूर्ण उपस्थिति के साथ आरम्भ होगा और सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ  की सुरक्षा की दृष्टि में बस चालकों की ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नववर्ष में कलिंगा विश्वविद्यालय छात्रों को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च में विधिवत चालक प्रशिक्षण के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news