कारोबार

कैट की फुटवियर पर भी कर वृद्वि स्थगन मांग
02-Jan-2022 12:13 PM
कैट की फुटवियर पर भी कर वृद्वि स्थगन मांग

रायपुर, 2 जनवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।

कैट ने बताया कि देश की 85 प्रतिशत से अधिक जनता पर कर वृद्धि का बोझ फि़लहाल हटा है।  टेक्सटाइल की तरह फुटवियर भी ऐसा दूसरा सेक्टर है जिसमें देश के 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग एक हजार रुपये से कम की फुटवियर पहनते है, लिहाजा फुटवियर पर भी कर वृद्धि को भी स्थगित किया जाए। पूर्व केंद्रीय वस्त्र मंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के सहयोग की सराहना करते हुए उनके अथक प्रयासों के प्रति भी धन्यवाद प्रकट किया है।

कैट ने वित्त मंत्री सीतारामन् से आग्रह किया है की जीएसटी की टैक्स कमेटी को इस मुद्दे पर विचार करने हेतु भेजे जाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि इसी कमेटी ने कपड़े पर 12 प्रतिशत कर दर लगाने की सिफारिश की थी, इसलिए उनका नजरिया निष्पक्ष नहीं हो सकता है। इस दृष्टि से कैट ने उनसे आग्रह किया है की इस मुद्दे पर तार्किक एवं निष्पक्ष चर्चा तथा इस निर्णय के गुण-दोषों पर साफ़ बातचीत के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक संयुक्त कमेटी का गठन किया जाये जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापारी प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए तथा एक समयबद्ध सीमा में इस विषय पर सिफ़ारिशें देने को कहा जाए ।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि चूँकि यह निर्णय वापिस नहीं हुआ है बल्कि कुछ समय के लिए स्थगित हुआ है , इस दृष्टि से कैट ने इस विषय तथा जीएसटी से संबंधित व्यापारियों के अन्य विषयों की लेकर पूरे देश में एक राष्ट्रीय चर्चा कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा की जब तक यह निर्णय वापिस नहीं हो जाता तब तक कैट के नेतृत्व में देश भर के व्यापारी चुप बैठने वाले नहीं है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि इस हेतु कैट ने एक राष्ट्रीय वस्त्र कमेटी का गठन किया है जिसके चेयरमैन दिल्ली के वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष गोयल तथा अध्यक्ष सुरेश बिंदल होंगे तथा सूरत के प्रमुख व्यापारी नेता प्रमोद भगत एवं दिल्ली रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सतवंत सिंह संयोजक होंगे।  यह कमेटी देश के सभी प्रमुख कपडा मंडियों से बातचीत कर केंद्र एवं सभी राज्य सरकारों के वित्त मंत्रियों से बात कर इस वृद्धि पर व्यापारियों का पक्ष रख कर इसको वापिस लिए जाने का मजबूत केस बनाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news