कारोबार

नए साल में 3 हजार+ एसईसीएल कर्मचारियों की पदोन्नति की घोषणा
03-Jan-2022 12:14 PM
नए साल में 3 हजार+ एसईसीएल कर्मचारियों की पदोन्नति की घोषणा

बिलासपुर, 3 जनवरी। एसईसीएल बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सनीश चंद्र ने बताया कि एसईसीएल ने नए वर्ष का तोहफा देते हुए अपने लगभग 3 हजार से अधिक कर्मचारियों के प्रमोशन की घोषणा की है। एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत इन कर्मचारियों की पदोन्नति स्वीकृत मेनपावर बजट, योग्यता एवं पात्रता के आधार पर दिया जा रहा है। मुख्यालय बिलासपुर, दानकुनी कोल काम्प्लेक्स समेत कम्पनी के 13 बड़े क्षेत्रों, 2 वर्कशाप के योग्य कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा।

डॉ. चन्द्र ने बताया कि उपरोक्त आंकड़ों में एसईसीएल मुख्यालय में आंतरिक चयन के जरिए भरे जाने वाले एचईएमएम आपरेटर के 124 पद भी शामिल हैं। मुख्यालय में पदोन्नत अन्य कर्मचारियों की श्रेणी में कंसोल ऑपरेटर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, डुप्लिकेटिंग ऑपरेटर, प्यून आदि के पद शामिल हैं। हालिया समय में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर इसे बेहद महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है तथा नए वर्ष में पदोन्नति की घोषणा से कर्मचारियों में खासा उत्साह है। पदोन्नत कर्मचारियों में से लगभग 2700 कर्मचारियों का आदेश जारी किया जा रहा है वहीं शेष लगभग 750 कर्मचारियों की सूची शीध्र ही जारी की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news