कारोबार

बालको अस्पताल में 15-18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण
04-Jan-2022 12:27 PM
बालको अस्पताल में 15-18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण

बालकोनगर, 4 जनवरी। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने बताया कि बालको अस्पताल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण प्रारंभ हुआ।  टीकाकरण के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

श्री पति ने बताया कि बालको परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य रक्षा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। टीकाकरण अभियान से बच्चों को कोरोना वाइरस के दुष्प्रभावों से बचाने में मदद मिलेगी। कोरोना से बचाव और उसके प्रति जागरूकता के लिए बालको प्रबंधन ने व्यापक पैमाने पर अभियान संचालित किए हैं। बालको परिवार के वयस्क सदस्यों का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है।

श्री पति ने बताया कि कोरोना अप्रोप्रिएट बिहैवियर से ही इस महामारी से बचाव संभव है। टीकाकरण अभियान के उद्घाटन अवसर पर बालको के उप मुख्य मानव संसाधन प्रमुख शुभदीप खान और बालको अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा सहित अनेक बालको अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news