कारोबार

प्रगति महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण, आचरण से ही चरित्र उच्च कोटि का बनता है-डॉ. वर्मा
05-Jan-2022 12:05 PM
प्रगति महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण, आचरण से ही चरित्र उच्च कोटि का बनता है-डॉ. वर्मा

रायपुर, 5 जनवरी। प्रगति महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल वर्मा उपस्थित थे। समारोह के प्रारंभ में प्रगति महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सौम्या नैय्यर ने महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ललित साहू, उपाध्यक्ष शुभांगिनी श्रेया, सचिव फामिता अंजुम नूरी, सहसचिव अभिषेक घोष और कक्षा प्रतिनिधियों को शपथग्रहण करवाया।

डॉ. नैय्यर ने नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय का गौरव बनाये रखने के लिए हमेशा तत्पर रहें। साथ ही समाज के उत्थान हेतु समय-समय पर कार्य करने को कहा। सभी पदाधिकारियों को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए और सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

डा़ॅ. वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को अपना आचरण उच्च कोटि का बनाए रखना चाहिए। आचरण से ही व्यक्ति का चरित्र उच्च कोटि का बनता है। भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं आज के युवाओं को सदैव देश के उत्थान के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए एवं हमेशा आगे बढऩे हेतु तत्पर रहना चाहिए।

छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. निमेश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में नव-नियुक्त पदाधिकारियों को अनुशासन और छात्रहित में कार्य करने की बात कही, कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने कहा। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की ऐसी व्यवस्था है, जिसमें अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी अभिव्यक्ति की आजादी होती है एवं नेतृत्व का पर्याय दायित्व लेना होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news