कारोबार

जीएसटी वृद्धि मुद्दे पर पीयूष गोयल संग कैट कपड़ा संगठनों की वीडियो कॉन्फ्रेंस
05-Jan-2022 12:24 PM
जीएसटी वृद्धि मुद्दे पर पीयूष गोयल संग कैट कपड़ा संगठनों की वीडियो कॉन्फ्रेंस

रायपुर, 5 फरवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।

कैट ने बताया कि कपड़े पर जीएसटी की दरों में वृद्धि के मुद्दे पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आग्रह पर केंद्रीय वाणिज्य एवं वस्त्र मंत्री श्री पियूष गोयल ने आज देश के सभी राज्यों के प्रमुख कपडा संगठनों के साथ एक वीडियों कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।

श्री अमर एवं श्री दोशी ने बताया कि जीएसटी कॉउन्सिल द्वारा कपडे में जीएसटी कर वृद्धि को स्थगित कराये जाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर  केंद्रीय वाणिज्य एवं वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया की यह वृद्धि फिलहाल स्थगित की गई है किन्तु इसकी तलवार अभी भी कपड़ा एवं संबंधित अन्य अनेक व्यापारों पर ज्यों की त्यों लटकी हुई है, यह वृद्धि विशुद्ध रूप से तर्कों एवं कपड़ा व्यापार की जमीनी हकीकत के मद्देनजर वापिस लिए जाना जरूरी है।

कैट ने श्री गोयल से इस मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बातचीत करने का आग्रह श्री गोयल से किया । इस कॉन्फ्रेंस में वस्त्र राज्य मंत्री Ÿदर्शना जरदोश, सचिव वस्त्र उपेंद्र सिंह सहित वाणिज्य मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों के 250 से अधिक कपडा संगठनों के व्यापारी नेताओं ने भाग लिया ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news