कारोबार

चेम्बर-कैट संयुक्त बैठक में व्यापारियों को कोरोना तीसरी लहर के लिए किया सतर्क
05-Jan-2022 12:27 PM
चेम्बर-कैट संयुक्त बैठक में व्यापारियों को कोरोना तीसरी लहर के लिए किया सतर्क

रायपुर, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट सी.जी.चेप्टर के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार दोशी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं कैट सी.जी.चेप्टर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना की रोकथाम हेतु जागरूकता के संबंध में आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को शाम 4 बजे व्यापारिक संघों की बैठक आयोजित की गई।

श्री पारवानी ने बैठक में उपस्थित सभी एसोसियेशनों/ संघों के पदाधिकारियों से निवेदन करते हुए बताया कि यदि हम जागरूक नहीं हुए तो कोरोना की तीसरी लहर के लाकडाउन से बच नहीं पायेंगे। सर्वप्रथम आप सब कोरोना-19 के नियमों का पालन शत-प्रतिशत ईमानदारी से करें । आप, आपके परिवार, आपके मुहल्ले, आपके परिजनों आदि को यदि वैक्सीनेशन नहीं लगा हो तो उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें एवं वैक्सीन अवश्य लगवायें। टीम वर्क में बहुत ही ताकत है, हम चाहते हैं कि शासन एवं चेम्बर सामंजस्य के साथ युद्ध स्तर पर काम करते हुए तीसरी लहर के प्रसार को बढऩे से रोकने के लिये प्रयास करे ताकि हमारे व्यापारियों की दुकान खुले रहे।

श्री पारवानी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों में मास्क अवश्य रखें, स्वयं अपने कर्मचारी एवं उपभोक्ताओं को मास्क पहनने हेतु अवश्य प्रेरित करें एवं बिना मास्क दुकान में प्रवेश न करने दें साथ ही सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news