कारोबार

रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में योग शिविर
06-Jan-2022 12:07 PM
  रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में योग शिविर

ऱायपुर, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं रायपुर के अग्रणी तकनीकी शिक्षा संस्थान- रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में 4 जनवरी 2022 को संस्थान परिसर में एक दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेश शर्मा, (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग) एवं अध्यक्ष के रूप में शैलेन्द्र जैन, (सचिव, महानदी एजुकेशन सोसायटी) उपस्थित रहे। योगाभ्यास के अंतर्गत योग प्रशिक्षक विवेक भारतीय, रामेश्वर कुमार, शिवकुमार एवं कु. पायल विश्वकर्मा के द्वारा आर.आई.टी. संस्थान के 200 छात्र-छात्राओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग एवं प्राणायाम कराया गया।

श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि उन्हें नियमित योगाभ्यास को अपने दिनचर्या का अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। नियमित योगाभ्यास के द्वारा विद्यार्थी अपने मन को नियंत्रित कर अनुशासित जीवनशैली जी सकते हैं तथा अपने एकाग्र शक्ति को बढ़ा कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। सभी विद्यार्थी को प्रतिदिन कम से कम आधा घण्टा नियमित योगाभ्यास करने पर बल दिया।

श्री जैन ने संस्थान में नियमित योगाभ्यास प्रारंभ करने की घोषणा की। कार्यक्रम के शुभारंभ में एमएल. पाण्डेय, (सचिव, छत्तीसगढ़ योग आयोग) ने योग आयोग का परिचय दिया तथा आयोग की उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के स्टॉफ से नियमित योगाभ्यास को अपनाने का आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news