कारोबार

कठिनाईयां-असुविधाएं करें दूर, सराफा एसो. की स्टेट बैंक से मांग
08-Jan-2022 12:18 PM
कठिनाईयां-असुविधाएं करें दूर, सराफा एसो. की स्टेट बैंक से मांग

रायपुर, 8 जनवरी। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक के द्वारा बुलाई गई बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडलन ने उपमहाप्रबंधक से मांग करते हुए सराफा व्यापारियों को बैंकिंग व्यवहार में आ रही कठिनाईयों और असुविधाओं को तत्काल दूर किया जाए साथ ही 1000 रुपये के नये नोट जारी किए तथा 10, 20, 50 व 100 रुपये के नोट की इस समय भारी कमी है इसे भी दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देवें। इसके अलावा कार्ड स्वैप में जो चार्ज लिया जा रहा है उसे खत्म किया जाए। इस बैठक में एसबीआई के डीजीएम एसवी राधाकृष्णा, एजीएम विजय रायकवाड़, मुकेश राठौर, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, अनिल कुचेरिया इंद्रजीत सलूजा, देवेंद्र सोनी, रविकांत लुक्कड़ तथा सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, ओवरसीज बैंक, यूको बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्री मालू ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से अपनी मांग रखते अधिकांश सराफा कारोबारियों के यहां विभिन्न बैंकों के स्वाइप मशीनें लगी हुई है और बैंकों के द्वारा स्वाइप चार्ज करने पर अत्याधिक चार्ज लिया जा रहा हैं जिसे तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाना चाहिए। क्योंकि अगर ग्राहक या व्यापारी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से अगर पेमेंट करता है उसमें बैंकों के द्वारा कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है, बैंकों को अगर चार्ज लेना भी हैं तो वह क्रेडिड कार्ड पर लें सकते हैं इसमें सराफा व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं हैं।

श्री मालू ने बताया कि अन्य व्यवसाय की तुलना में सराफा व्यवसाय में अधिक राशियों का लेन-देना होता है और स्वैप मशीन से पेमेंट करने के कारण सराफा कारोबारियों को इस मद में अनावश्यक भार पड़ रहा है। इससे पूर्व में भी इस संबंध में पत्राचार किया गया था लेकिन अभी तक संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है। इस समस्या पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि सराफा कारोबारियों को अनावश्यक भार से निदान मिल सकें। रायपुर सराफा एसोसिएशन ने यह भी निवेदन किया कि बैंकों द्वारा अप्रेजर एवं ऑक्शन के बारे में भी एसोसिएशन को सूचित किया जाना चाहिए जिससे बैंकों के दैनंदिनी कार्य में सहयोग मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news