अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा : बॉयकॉट
17-Jan-2022 3:40 PM
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा : बॉयकॉट

लंदन, 17 जनवरी | इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट ने हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज के दौरान जो रूट की टीम की आलोचना करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को 4-0 से जीत लिया। इंग्लैंड की टीम अंतिम और पांचवें मैच के तीसरे दिन 68/0 रहने के बाद 124 रनों पर ऑल आउट हो गई।

सोमवार को द टेलीग्राफ में बॉयकॉट ने लिखा, "ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शर्मनाक रहा है। यह पूरी श्रृंखला बल्लेबाजी तकनीक के खराब स्तर, फुटवर्क की कमी, ऑफ स्टंप के आसपास निर्णय के बारे में रही है कि किस गेंद को खेलना है और किसे छोड़ना है। उनके पास धैर्य की कमी है और मुकाबला करने की क्षमता भी उनमें देखने को नहीं मिली।"

एशेज से सकारात्मकता के बारे में बात करते हुए बॉयकॉट ने तेज गेंदबाज मार्क वुड और बल्लेबाज जाक क्रॉली का उल्लेख किया। वुड ने दूसरी पारी में 6/37 के करियर के सर्वश्रेष्ठ स्पेल से होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया।

उन्होंने आगे कहा, "मार्क की गति ने कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया है। उन्होंने उन्हें जल्दी आउट कर पवेलियन भेजा था। अगर वह अपने फिटनेस पर ध्यान देते हैं, तो उन्हें आने वाले दिनों में बहुत अधिक सफलता मिलेगी।"

क्रॉली ने सिडनी में अपनी दूसरी पारी में 76 रन की पारी खेली और होबार्ट में दूसरी पारी में 36 रन बनाए। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news