अंतरराष्ट्रीय

कोविड के अधिक वेरिएंट के उभरने के लिए वैश्विक स्थितियां अधिक अनुकूल: डब्ल्यूएचओ
25-Jan-2022 10:22 AM
कोविड के अधिक वेरिएंट के उभरने के लिए वैश्विक स्थितियां अधिक अनुकूल: डब्ल्यूएचओ

जिनेवा, 24 जनवरी । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि यह मानना अभी खतरनाक है कि ओमिक्रोन अंतिम वेरिएंट है या कोराना समाप्ति की राह पर है क्योंकि विश्व में कोरोना के अन्य वेरिएंट उभरने के लिए स्थितियां काफी अनुकूल हैं।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम गेब्रेसियस ने संगठन की कार्यकारी बोर्ड की 150वीें बैठक को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि ओमिक्रोन का पता नबंबर में चला था और अब यह विश्व के 171 देशों में फैल चुका है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के अत्यधिक संक्रामक रूप ओमिक्रोन के आठ करोड़ से अधिक मामले डब्ल्यूएचओ के सामने आए हैं, जो 2020 में दर्ज किए गए कोविड मामलों से अधिक हैं।

उन्होंने कहा कि मामलों में जोरदार बढ़ोत्तरी होने के बावजूद मौतों में वृद्धि नहीं हुई है। गेब्रेसियस ने कहा कि महामारी खत्म होने वाली नहीं है, बल्कि इसके नए रूप सामने आएंगे।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, यह सच है कि हम निकट भविष्य के लिए कोविड के साथ रहेंगे लेकिन यह मान लेना खतरनाक है कि ओमिक्रोन अंतिम वेरिएंट होगा, या कि यह समाप्ति की तरफ है।

उन्होंने कहाइसके विपरीत, विश्व स्तर पर स्थितियां इसके अधिक रूपों के उभरने के लिए आदर्श है और हम एक ऐसे विषाणु को लेकर कोई जुआ भी नहीं खेल सकते हैं जिसकी उत्पत्ति या नियंत्रण के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि दुनिया को इसके साथ रहना सीखना चाहिए, जिसका मतलब यह नहीं है कि हमें इसे फैलने का अवसर देना होगा।

उन्होंने कहा कि महामारी से लडने के लिए हर देश की 70 फीसदी आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना जरूरी है।

उन्होंने अफसोस जताया कि अफ्रीका की लगभग 85 प्रतिशत आबादी को अभी तक टीके की एक भी डोज नहीं मिली है।

उन्होंने कोरोना मरीजों की देखभाल, इसके निदान प्रबंधन, ऑक्सीजन और एंटीवायरल दवाओं तक सबकी समान पहुच की सिफारिश करते हुए वायरस के नए रूपों की निगरानी के लिए विश्व स्तर पर परीक्षण और सिक्वेंसिंग को बढ़ाव देने पर जोर दिया।(आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news