कारोबार

महिला दिवस पर संजीवनी का कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
06-Mar-2022 6:43 PM
महिला दिवस पर संजीवनी का कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

कैंसर पीडि़त गाइनेकोलॉजिस्ट बताएंगी इलाज के तरीके

रायपुर, 6 मार्च। 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन ने  निट्टेड नॉकर्स संस्था के सहयोग में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नागपुर से प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट, डॉ. रोहिनी पाटिल, जो की स्वयं भी पूर्व कैंसर पीडि़त रह चुकी हैं, संजीवनी के कैंसर विशेषज्ञों के साथ महिलाओं के कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हिस्सा लेंगी। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन और निट्टेड नॉकर्स द्वारा स्तन कैंसर मरीजों को बुने हुए ब्रेस्ट प्रोस्थेसिस, मास्टेक्टॉमी तकिए, ड्रेन बैग्स एवं कीमो कैप्स प्रदान करके महिलाओं से जुड़े विभिन्न कैंसरों से अवगत कराया जाएगा।

विश्व महिला दिवस के इस अवसर पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा संजीवनी सीबीसीसी यूएस, कैंसर हॉस्पिटल में महिला कैंसर विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त कैंसर चिकित्सा सलाह दिए जाने का आयोजन किया गया है। इसी के साथ मैमोसोनोग्राफी, कैंसर मार्कर टेस्ट, यूएसजी अब्डोमन ( पेट ) एवं पैप स्मियर की सुविधाओं में 50 त्न छूट दिया जाएगा ।  मास्टेक्टॉमी तकिए का उपयोग आमतया दबाव को दूर करने, शरीर के अंगों की स्थिति में मदद करने और स्तन सर्जरी के बाद आराम प्रदान करने के लिए किया जाता है। इन तकियों को स्तन के नीचे बगल में रखा जा सकता है, जिससे कैंसर मरीजों को स्तन सर्जरी के पश्चात राहत मिल सकती है । ब्रेस्ट प्रोस्थेसिस एक प्रकार से कृत्रिम स्तन रूप है जो स्तन सर्जरी के पश्चात महिलाओं द्वारा उपयोग किया जा सकता है। यह ब्रा की जेब के साथ या बिना ब्रा कप में फिट बैठ सकता है। निटेड नॉकर्स द्वारा संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के सहयोग में स्तन कैंसर पीडि़त महिलाओं को निट्टेड ब्रेस्ट प्रोस्थेसिस (बुने हुए कृत्रिम स्तनों ) , मास्टेक्टॉमी तकिए, ड्रेन बैग्स एवं कीमो कैप्स का मुफ्त वितरण जाएगा ।

मास्टेक्टॉमी ( स्तन कैंसर सर्जरी जिसमे स्तन हटा दिए जाते हैं) के बाद मरीजों को ड्रेन बैग्स अपने साथ हमेशा रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये सर्जरी वाले हिस्से से अतिरिक्त तरल पदार्थ के रिसाव की निकासी करने में सहायक होती हैं। कीमोथैरेपी के बाद मरीजों के बाल भी झड़ सकते हैं । कीमो कैप्स ऐसे में कैंसर मरीजों ( खासकर महिलाओं के लिए ) फायदेमंद हो सकते हैं।

अगर आप स्तन कैंसर पीडि़त हैं तो आप भी संजीवनी कैंसर फाउंडेशन एवं निट्टेड नॉकर्स द्वारा 8 मार्च , विश्व महिला दिवस पर आयोजित इस कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में मैमोसोनोग्राफी , कैंसर मार्कर टेस्ट , यूएसजी अब्डोमन ( पेट ) एवं पैप स्मियर की सुविधाओं में 50 त्न छूट का लाभ उठा सकते हैं । इस कार्यक्रम का आयोजन संजीवनी सीबीसीसी यूएसए कैंसर हॉस्पिटल रायपुर में किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news