कारोबार

मल्टी सुपर स्पेशलिटी यशोदा हॉस्पिटल का 1 जून को उद्घाटन, उपचार-प्रौद्योगिकी में कोई कमी नहीं होगी - डॉ. गोरुकान्ति
08-Mar-2022 12:30 PM
मल्टी सुपर स्पेशलिटी यशोदा हॉस्पिटल का 1 जून को उद्घाटन, उपचार-प्रौद्योगिकी में कोई कमी नहीं होगी - डॉ. गोरुकान्ति
रायपुर, 8 मार्च। हैदराबाद का यशोदा हॉस्पिटल, देश के निजी अस्पतालों में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटल लेकर आ रहा है। जिसमें स्टेट ऑफ आर्ट अंतरराष्ट्रीय मानक जेसीआई मान्यता प्राप्त 2 मिलियन वर्ग फुट की सुविधा होगी, जिसका उद्घाटन 1 जून 2022 तक किया जाएगा। यशोदा हॉस्पिटल द्वारा राजधानी रायपुर में शनिवार को होटल सयाजी में हृदय और फेफड़े के प्रत्यारोपण पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान यशोदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पवन गोरुकान्ति स्वयं उपस्थित हुए। सम्मेलन में रायपुर के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ मौजूद हुए।
 
यशोदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.पवन गोरुकान्ति, जो स्वयं एक योग्य पल्मोनरी / क्रिटिकल केयर डॉक्टर हैं, उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की यशोदा हॉस्पिटल, हैदराबाद अब देश में अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित हो गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सबसे अधिक मरीज को वेंटीलेटर सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 100 से अधिक एयर एम्बुलेंस द्वारा मरीज़ों को लाना और विश्वस्तरीय ईसीएमओ सर्विसेज की सुविधा दी जाती है। इसी तरह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई लोगों सहित अच्छे परिणामों के साथ दूसरी लहर के बाद 25 से अधिक फेफड़े के प्रत्यारोपण हुए।
 
अस्पताल विभिन्न विशेषताओं जैसे इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी, महामारी के दौरान 150 से अधिक लीवर प्रत्यारोपण, दुनिया में सबसे अधिक सटीक विकिरण (रैपिड आर्क), 30,000 से अधिक, और इसी तरह नवीनतम में विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रो और अन्य सेवाएं भी यशोदा हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। डॉ. पवन का मानना है कि जिस तरह से देश में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा आगे बढ़ रही है और हैदराबाद के हाईटेक शहर क्षेत्र में नए अस्पताल के आने से उपचार या प्रौद्योगिकी में किसी भी तरह की कमी नहीं होगी।
 
2000 बिस्तरों वाला अस्पताल और 400 से अधिक अलग कमरे क्रिटिकल केयर बेड जेसीआई से मान्यता प्राप्त होंगे और इसमें किसी भी अंतरराष्ट्रीय अस्पताल की तरह सभी सुविधाएं होंगी। चिकित्सा में देश की पहली स्थापना भी करेगा, और पूरे देश और दुनिया को पूर्ण स्पेक्ट्रम देखभाल के लिए समर्पित हेलीपैड और एयर एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान करेगा। राज्य के बाहर के मरीजों की हर जरूरत की देखभाल के लिए एक समर्पित टीम के साथ साधारण आउट पेशेंट से तृतीयक स्तर की देखभाल।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news