कारोबार

होलसेल कॉरिडोर पर व्यापारिक संघों की चेम्बर भवन में बैठक, मॉडल के रूप में जाना जाएगा छत्तीसगढ़ - पारवानी
08-Mar-2022 12:36 PM
होलसेल कॉरिडोर पर व्यापारिक संघों की चेम्बर भवन में बैठक, मॉडल के रूप में जाना जाएगा छत्तीसगढ़ - पारवानी
रायपुर, 8 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में होलसेल कॉरिडोर के संबंध में व्यापारिक  संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग 100 से अधिक व्यापारिक संघों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।
 
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने होलसेल कॉरिडोर के संबंध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि यह होलसेल बाजार टेऊडवाइज व्यवस्थित ढंग से निर्मित किया जायेगा। छत्तीसगढ़ की सीमा 7 राज्यों से जुड़ा हुआ है तथा मध्य भारत में मुख्य रेलवे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, इस वजह से प्रस्तावित बाजार भारत का सबसे बड़े थोक बाजार के रूप में स्थापित होगा।
 
श्री पारवानी ने आगे बताया कि इस होलसेल कारिडोर से शहर के भीतर होने वाला खुदरा व्यवसाय जो कहीं न कहीं ट्रैफिक, पार्किंग एवं मालवाहक वाहनों की वजह से प्रभावित होता है उससे भी निजात मिलेगा, साथ ही खुदरा व्यवसाय में वृद्धि होगी। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ बताया कि हमारा प्रस्ताव होलसेल कॉरिडोर भारत में छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में पहचाना जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news