कारोबार

महिला दिवस, कालड़ा हॉस्पिटल में कॉस्मेटिक सर्जरी निशुल्क चेकअप
08-Mar-2022 12:37 PM
महिला दिवस, कालड़ा हॉस्पिटल में कॉस्मेटिक सर्जरी निशुल्क चेकअप
रायपुर, 8 मार्च। डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि पचपेड़ी नाका, कलर्स मॉल के आगे, धमतरी रोड़ स्थित कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर (छ.ग. शासन व छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल से मान्यता प्राप्त व ईएसओ 9001:2000 सर्टिफाइड) में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज 8 मार्च को प्रातः: 9 बजे से शाम 7 बजे तक नि:शुल्क कॉस्मेटिक सर्जरी का जांच शिविर किया जा रहा है।
 
डॉ. कालड़ा ने बताया कि साथ ही ईलाज में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। उत जानकारी देते हुए कॉस्मेटिक सर्जरी के द्वारा चेहरे की सुंदरता को और भी निखारा जा सकता है साथ की बहुत सी विकृतियों को भी दूर किया सकता है जैसे कि चेहरे, जबड़े, नाक, होंठ, आदि के टेढ़ेपन व अन्य विकृतियों का कॉस्मेटिक सर्जरी व रीकन्सट्रटीव सर्जरी से ईलाज किया जाता है।
 
डॉ. कालड़ा ने बताया कि फेशियोमैिसकल सर्जरी, गालों को सुंदर बनाने के लिए फैट इंजेक्शन और लाइपोसक्शन व डिम्पल क्रिएशन चेहरे की झुर्रियों का इलाज फिलर/बोटोस से किया जाता है। लेजर की अत्याधुनिक तकनीक द्वारा चेहरे के निशान, मुहांसों के ठीक होने के बाद के निशान भी ठीक किये जाते है जन्मजात कान की विकृति और कान के ना होने पर की जाने वाली शल्य क्रिया द्वारा पुन: रचना की जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news