कारोबार

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सिस्टर निवेदिता सम्मान
09-Mar-2022 12:11 PM
संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सिस्टर निवेदिता सम्मान

रायपुर, 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन ने निट्टेड नॉकर्स संस्था के सहयोग में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के संचालक डॉ. यूसुफ मेमन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नागपुर से प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. रोहिनी पाटिल कार्यक्रम का हिस्सा थी,जो की स्वयं भी पूर्व कैंसर पीडि़त रह चुकी है। अन्य कैंसर विशेषज्ञों के साथ महिलाओं के कैंसर के बारे में जागरूकता कर रही है । कैंसर विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं में कैंसर संबंधित जानकारी से लोगों को अवगत भी कराया गया।

श्री मेमन बताया कि जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी के सहयोग साथ संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा डिग्री गर्ल्स कॉलेज , कालीबाड़ी रायपुर , एवं गर्वनमेंट गर्ल्स पॉलीटेक्निक कॉलेज , पेंशनबाड़ा , रायपुर में इनफॉर्मेटिव टॉक सेशन एवं भारतीय योग संस्थान , शाखा भैरव सोसायटी योग परिवार , रायपुर की सहायता से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

खो खो पारा स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में कार्यरत महिला चिकित्सक, स्टाफ नर्स , लैब टेक्नीशियन आदि को सिस्टर निवेदिता सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन की सचिव शबाना मेमन , नारायणी साहित्यिक संस्थान की अध्यक्ष डॉ मृणालिका ओझा , विशिष्ठ अतिथि श्वेता निलेश अग्रवाल , एवं चरोमेति फाउंडेशन से राजेंद्र ओझा शामिल थे। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन और निट्टेड नॉकर्स द्वारा स्तन कैंसर मरीजों को बुने हुए ब्रेस्ट प्रोस्थेसिस , मास्टेक्टॉमी तकिए , ड्रेन बैग्स और कीमो कैप्स प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news