कारोबार

एनएच एमएमआई ने जागरूकता और प्रश्नोत्तरी के साथ मरीजों संग मनाया विश्व किडनी दिवस, एक मरीज़ ने बताया कि यहाँ के डॉक्टरों पर उतना ही विश्वास जितना भगवान पर
11-Mar-2022 1:12 PM
एनएच एमएमआई ने जागरूकता और प्रश्नोत्तरी के साथ मरीजों संग मनाया विश्व किडनी दिवस, एक मरीज़ ने बताया कि यहाँ के डॉक्टरों पर उतना ही विश्वास जितना भगवान पर
रायपुर, 11 मार्च। भारत में लगभग 220,000 लोगों को गुर्दा प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। भारत में 250 गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्रों में लगभग 7500 गुर्दा प्रत्यारोपण होते हैं। एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, रायपुर ने केवल अपने यूनिट में 75 सफल किडनी प्रत्यारोपण पूरे किए हैं। जागरूकता फैलाने और अपने मरीजों के देखभाल के विचार से एनएच एमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, रायपुर ने अपने मरीजों के साथ एक मैत्री मिलन का आयोजन कीया।
 
इस मैत्री मिलन में डायलिसिस के मरीजों को सही तरीके से किडनी की देखभाल के बारे में याद दिलाने के उद्देश्य से कुछ तनाव-मुक्त करने वाली गतिविधियां और एक गुर्दा स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी शामिल थी। ये प्रश्नोत्तरी का समन्वय डॉ संध्या शर्मा द्वारा किया गया और जीतने वाले मरीजों को उपहार स्वरूप छोटे पौधे भेट किते गये। अस्पताल ने डॉ सुनील धर्मानी, सीनियर कंसल्टेंट - नेफ्रोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन द्वारा मुफ्त परामर्श प्रदान करने की भी पहल की।
 
डॉ. सुनील धर्मानी ने रोगी के मिलन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने मरीजों के स्वास्थ्य की परवाह करते हैं और चाहते हैं कि वे याद रखें कि उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना अनिवार्य है। उन्हें अपने गुर्दे के स्वास्थ्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण तीन कदम याद रखना चाहिए: 1. पर्याप्त पानी पीना लेकिन डॉक्टर की सलाह के अनुसार 2. व्यायाम और आराम दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं 3. नियमित जांच जरूरी है। मरीजों ने अपनी उपचार यात्रा साझा करते हुए डॉ. धर्मानी के प्रति अपना सम्मान और विश्वास व्यक्त किया। एक मरीज ने कहा मैं डॉ. सुनील धर्मानी पर उतना ही विश्वास रखती हूं जितना भगवान पर। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news