कारोबार

केपीएस विद्यार्थियों का शानदार राष्ट्रीय प्रदर्शन, टीआईएफआर विज्ञान और गणित ओलंपियाड किया क्वालीफाई
20-Apr-2022 2:08 PM
केपीएस विद्यार्थियों का शानदार राष्ट्रीय प्रदर्शन, टीआईएफआर विज्ञान और गणित ओलंपियाड किया क्वालीफाई
रायपुर, 20 अप्रैल। कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार, डूंडा रायपुर हमेशा अपने छात्रों को उपयुक्त परामर्श और समर्थन प्रदान करके उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहा है, यहाँ के छात्रों ने हमेशा नए रिकॉर्ड बनाने में अपनी निरंतरता साबित की है। 9वीं कक्षा से केपीएस रायपुर के छात्र हर्षित गुप्ता और प्रकेत ठाकुर; 10 वीं कक्षा से टिया मित्तल, केशव रामुका और भाग्यश साहू ने एचबीसीएसई (होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन) और टीआईएफआर मुंबई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान और गणित ओलंपियाड को क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। ये प्रतियोगिता छात्रों को अंतरराष्ट्रीय एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त ओलंपियाड की ओर अग्रसर करते हैं।
 
(इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन जूनियर साइंस) में हर वर्ष 80000 से अधिक छात्र भाग लेते हैं, हर्षल और प्रकेत ने (इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन जूनियर साइंस) 2021-22  जिसके लिए पूरे देश से कुल 301 छात्र और छत्तीसगढ़ के केवल 2 छात्रों का नाम है उस सूची में अपना नाम दर्ज कराकर हमारे छत्तीसगढ़ और केपीएस को गौरवान्वित किया है। केपीएस के ये दोनों मेधावी छात्र अब शीर्ष 10त्न छात्रों में चयन के लिए पात्र हैं जो आगामी अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गठित होने वाली 6 सदस्यीय टीम में अपना स्थान बनाने के लिए राष्ट्रीय चयन शिविर में भाग लेंगे।
 
टिया मित्तल, केशव कुमार रामुका और भाग्यांश साहू ने आईओक्यूएम 2021-22 भाग ए को उत्तीर्ण किया है। वे एचबीएसई द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के गणित ओलंपियाड को उत्तीर्ण करने के लिए पूरे भारत में कुल 365 छात्रों में से छत्तीसगढ़ के 15 छात्रों में से हैं। ये तीनो अब जुलाई 2022 में नॉर्वे में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड (ढ्ढहृरूह्र) के लिए भारतीय टीम में चयन के लिए पात्र हैं। केपीएस प्रशासन, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों को इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है और उन्होंने सभी योग्य छात्रों को अगले स्तर के लिए प्रोत्साहन और शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news