कारोबार

अविनाश स्मार्ट सिटी में अपार्टमेंट की भव्य लॉन्चिंग, पहले ही दिन तकरीबन 500+ ने पहुंचकर जानी खूबियां
15-May-2022 12:13 PM
अविनाश स्मार्ट सिटी में अपार्टमेंट की भव्य लॉन्चिंग, पहले ही दिन तकरीबन 500+ ने पहुंचकर जानी खूबियां
'रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अपार्टमेंट बुक करना एक स्मार्ट डील होगी-आनंद सिंघानिया
 
रायपुर, 15 मई । मध्य भारत की विश्वसनीय रियल एस्टेट एण्ड डेव्हलपर्स अविनाश ग्रुप ने सेजबहार स्थित अपने मेगा प्रोजेक्ट अविनाश स्मार्ट सिटी में शनिवार 14 मई को डेमो अपार्टमेंट की लॉन्चिंग की। महंगाई के दौर में अविनाश ग्रुप रायपुरियंस के अपने घर का सपना पूरा करने स्मार्ट डील स्मार्ट चॉइस का सेजबहार में डेमो फ्लैट को लांच किया है। जो की 15 मई तक रहेगा। कम्युनिटी में रहने वाले के लिए शहर के शोरगुल से दूर शांत वातावरण और प्रकृति के बीच रहने का सुनहरा मौका अविनाश स्मार्ट सिटी में मिलेगा। लॉन्चिंग के पहले ही दिन तकरीबन 500 से अधिक लोग प्रोजेक्ट विजिट के लिए पहुंचे। रियल एस्टेट सेक्टर की जानी पहचानी कंपनी के इस प्रोजेक्ट में स्पॉट बुकिंग पर स्पेशल ऑफर सहित कई खास सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई ।
 
रिंग रोड नंबर 1 से लगे सुविधाओं वाले इस प्रोजेक्ट में 1, 2 व 3 बीएचके वाले अपार्टमेंट होंगे। लॉन्चिंग अवसर पर अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने कहा कि बिल्डिंग रॉ मटेरियल, सीमेंट, स्टील, लोहा आदि की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अविनाश स्मार्ट सिटी में अपार्टमेंट बुक करने का निर्णय एक स्मार्ट डील होगी। इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं जैसे अल्ट्रा मॉडर्न जिम, रुफटॉप स्विमिंग पूल, किड्स पूल, मल्टीपर्पस हॉल, पूल टेबल , टेबल टेनिस, बोर्ड गेम्स, लैंडस्केप गार्डन, किड्स प्ले एरिया व सोलर पावर जैसी कई सारी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। अविनाश स्मार्ट सिटी की न केवल सुविधाएं बल्कि इसकी लोकेशन भी खास है।
 
प्रोजेक्ट के नजदीक ही एजुकेशन हब है, जहां कई बड़े और नामी स्कूल-कॉलेज हैं। यहीं नहीं प्रोजेक्ट से 3-4 किमी के दायरे में बाजार, अस्पताल, मॉल, कमर्शियल सेंटर आदि हैं। लॉन्चिंग के दौरान डायरेक्टर मुकेश सिंघानिया, प्रियंक सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, प्रतीक शर्मा एवं यश सिंघानिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news