कारोबार

मैक सॉलिटेयर में आई एम द बैस्ट प्रोग्राम
11-Jun-2022 12:16 PM
मैक सॉलिटेयर में आई एम द बैस्ट प्रोग्राम

रायपुर, 11 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशल कॉलेज (मैक) में व्यक्तित्व विकास पर एक बेहद शानदार एवं बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य ट्रेनर के रूप में इंटरनेशनल ट्रेनर एवं स्पीकर आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी (चेयरमेन, मैक) रहे।

मैक सॉलिटेयर महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित समाज सेवा, विशेषत: नारी सशक्तिकरण हेतु की जाने वाली प्रमुख गतिविधि है, जिसमें महिलाओं के कौशल विकास एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कुकिंग मेकअप, सेल्फडिफेंस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, जुम्बा, सोशल मीडिया के उपयोग एवं व्यक्तित्व विकास आदि पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
9 जून को राजेश अग्रवाल द्वारा व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों को मैक ऑडिटोरियम में ट्रेनर आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी ने बड़ी सोच से बड़ी सफलता हासिल हो सकती है जैसे विषयों पर अपने विचार रखे और उन्हें प्रोत्साहित किया दिया।

महिलाओं को सफल होने के लिए आवश्यक है कि वे अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारे भी। ट्रेनर ने 10 प्रमुख विषय पर प्रकाश डाला, जिसमें समय प्रबंधन, विनम्रता, मधुर व्यवहार, परिवार की सोच, लक्ष्यनिर्धारण, स्मार्ट वर्क, हार्डवर्क एवं व्यवहारिकता पर विशेष ढंग से प्रकाश डाला। पॉजीटिव रहे, शांत, सरल रहते हुए अपनी सोच ऊँची रखे, प्रशंसा करें और अपना व्यक्तित्व आकर्षक बनाए।

उनका विशेष स्लोगन सबको अपना बनाओ और सबके अपने बन जाओ को बहुत सहजता से समझाया। प्रभावी एवं स्वयं के जीवन के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे जीवन के लक्ष्यों का निर्धारण करना चाहिए और उन्हे प्राप्त करना चाहिए लक्ष्यविहीन जीवन बिना नाव की पतवार के समान होता है।

 बातचीत करने की प्रभावी कला को बहुत सरलता से कई उदाहरणों के द्वारा समझाया। उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन के छ: क्षेत्रों में शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक, आर्थिक, सामाजिक एवं धार्मिक सभी में सामन्जस्य होना चाहिए तभी आनंदपूर्ण जीवन जी सकते हैं। रोमांच एवं मनोरंजक माहौल में सर ने कई जादू के माध्यम से सफल जीवन के मूल मंत्र सिखाए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैक सॉलिटीयर के मई एवं जून के सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के कई सवालों का समाधान भी आदरणीय राजेश अग्रवाल सर बहुत सहजता से किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन में किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news