कारोबार

पारस इंस्टीट्यूट के 5 साल बेमिसाल, एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
12-Jun-2022 12:39 PM
पारस इंस्टीट्यूट के 5 साल बेमिसाल, एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायपुर, 12 जून। पारस इंस्टीट्यूट ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपना गौरवपूर्ण 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं। और 6वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। पारस संस्थान ने इस स्थापना दिवस को पारस स्वर्ण के नाम से मनाया। संस्थान ने इस सुनहरे पल को शानदार तरीके से मनाया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम (गीत संगीत डांस और एक्ट) का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पारस के फ्रेंचाइजी सेंटर के बच्चों ने भी भाग लिया, सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किये, जिसमें गणेश वंदना, छत्तीसगढ़ी भाषा का बखान करते हुए कार्यक्रम आगाज हुआ, इस कार्यक्रम में हिप हॉप, युवा ददरिया, रावत नृत्य और माइकल जंक्शन डांस, और हॉरर डांस आदि कार्यक्रमों द्वारा बच्चों नें दर्शकों को मोहित करके रखा।
 
जिसमें मंच संचालन बहुत ही शानदार तरीके से रात्रि लहरी और गोपेश साहू के द्वारा किया गया, पारस संस्थान के फ्रेंचाइजी सेंटर संचालकों  भी उपस्थिति रही जिसमें लक्ष्मण रात्रे, खगेश नायक, राजेश नौरंगे, कमल साहू, मनोज साहू, दीपक झारिया, सेवक साहू, प्रिया गुप्ता, हरदीप कौर, ऋतु सिन्हा, आर के अग्रवाल, और संस्थान के स्टाफ कश्यप जी, राहुल जी, मोनिका  उमेश, रोहित, भावेश और तान्या तथा पारस के संचालक कविता कुम्भज मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news