अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया गया : जेलेंस्की
28-Jun-2022 12:05 PM
यूक्रेन के शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया गया : जेलेंस्की

कीव, 28 जून | यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर हुए हमले की निंदा की और इसे 'यूरोपीय इतिहास में सबसे क्रूर आतंकवादी हरकत' बताया। दरअसल, क्रेमेनचुक शहर के एक शॉपिंग मॉल पर मिसाइल से हमला किया गया। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 59 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई।

राष्ट्रपति के अनुसार, अम्स्टोर मॉल जब जब मिसाइल से हमला हुआ, तब अंदर लगभग 1,000 लोग मौजूद थे। हमले ने शॉपिंग मॉल को पूरी तरह से तबाह कर दिया।

जेलेंस्की ने कहा कि मॉल का कोई रणनीतिक मूल्य नहीं था। रूस की सेना के लिए कोई खतरा पैदा नहीं किया गया था। उन्होंने रूस पर सामान्य जीवन जीने के लोगों के प्रयासों में व्यवधान डालने का आरोप लगाया।

अभियोजक जनरल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमले में 59 लोग घायल भी हुए, जबकि 40 अन्य लापता हैं।

उक्रेइंस्का प्रावदा ने कार्यालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि घायलों में से लगभग आधे की हालत गंभीर है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news