अंतरराष्ट्रीय

देखिए वो क्षण जब कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोला
09-Jul-2022 7:31 PM
देखिए वो क्षण जब कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोला

 

श्रीलंका की स्थानीय समाचार एजेंसी न्यूज़वायर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कोलंबों में राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल रहे हैं.

कैसे शुरू हुआ प्रदर्शन

श्रीलंका की राजधानी में शुक्रवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले भारी संख्या में सशस्त्र सैनिकों और पुलिस को तैनात किया गया था.

अधिकारियों ने शुक्रवार रात कर्फ्यू की घोषणा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी दलों और लोगों की कड़ी आपत्ति के बाद इसे हटा लिया गया. बार एसोसिएशन ने पुलिस प्रमुख पर मुकदमा चलाने की धमकी दी.

घर में रहने के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के पास जमा होने लगे. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि कुछ लोगों ने रेलवे कर्मचारियों को कोलंबो ले जाने के लिए ट्रेन चलाने के लिए मजबूर किया था.

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां चलाईं लेकिन इतने सारे लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे कि अधिकारी उन्हें रोक नहीं पाए.

सोशल मीडिया पर फुटेज में जल्द ही लोगों को राष्ट्रपति के घर में घूमते हुए, उसके आलीशान कमरों में आराम करते और उनके पूल में नहाते हुए देखा गया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news