कारोबार

कोरोना रोकथाम हेतु चेम्बर-कैट ने बूस्टर वैक्सीनेशन शिविर किया शुरू
27-Jul-2022 12:33 PM
 कोरोना रोकथाम हेतु चेम्बर-कैट ने बूस्टर वैक्सीनेशन शिविर किया शुरू

रायपुर, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एवं कैट सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारी संघ टाटीबंध के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क कोरोना बुस्टर डोज टीकाकरण शिविर अग्रसेन भवन, टाटीबंध, रायपुर में आयोजित किया गया। इस कैम्प में नि:शुल्क मुख्य दंत चिकित्सक एवं नेत्र चिकित्सक का भी कैम्प लगाया गया था।

इस शिविर में क्षेत्र के निवासियों में बहुत उत्साह दिखा। कोरोना वैक्सीन का लाभ 430 लोगों ने लिया साथ ही लगभग 500 लोगों ने नेत्र एवं दंत चिकित्सा का भी लाभ उठाया। कार्यक्रम में स्वल्पाहार एवं फल वितरण किया गया।

चेंबर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि अभी त्योहारी सीजन में कोरोना महामारी के फैलने की संभावनाएं अधिक हैं। पूर्व में भी चेम्बर ने कोरोना को रोकने वैक्सीनेशन, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण जैसे जनसेवा कार्य किया गया जो तीसरी लहर रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रम सिंहदेव ने समस्त व्यापारी एवं आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु बुस्टर डोज अवश्य लगवायें एवं आसपास के लोगों को बुस्टर डोज टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंत्री-शंकर बजाज, दिलीप इसरानी, कैट सीजी चेप्टर महामंत्री सुरिन्दर सिंह, मंत्री अवनीत सिंह, व्यापारी संघ टाटीबंध के संरक्षक ज्ञानी जी।

हरदीप सिंह बेनीपाल, रामा प्रसाद सरावगी, चेयरमेन राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष नीरज कुमार कंसल, महामंत्री संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गुनीश सिंह, उपाध्यक्ष प्रभात गुप्ता, ललित बड़घरे, विशाल शाह, सचिव अजय नागदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news