ताजा खबर

मोदी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में 'ट्विस्ट' के साथ शामिल हुई कांग्रेस, आरएसएस पर भी साधा निशाना
03-Aug-2022 3:35 PM
मोदी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में 'ट्विस्ट' के साथ शामिल हुई कांग्रेस, आरएसएस पर भी साधा निशाना

आज़ादी को 75 साल हो रहे हैं और इस मौके को ख़ास बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार अलग-अलग आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता अपनी सोशल मीडिया की डिस्प्ले पिक्चर यानी डीपी में तिरंगा लगा रहे हैं.

अब इस अभियान में कांग्रेस भी शामिल हो गई है लेकिन थोड़े 'ट्विस्ट' साथ.

दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगाई है जिसमें उन्होंने तिरंगा पकड़ा हुआ है.

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ये तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, "देश की शान है, हमारा तिरंगा. हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा."

कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी डीपी में यही तस्वीर लगाते हुए लिखा, "तिरंगा हमारे दिल में है, लहू बनकर हमारी रगों में है. 31 दिसंबर, 1929 को पंडित नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा फहराते हुए कहा था, ‘अब तिरंगा फहरा दिया है, ये झुकना नहीं चाहिए', आइए हम सब देश की अखंड एकता का संदेश देने वाले इस तिरंगे को अपनी पहचान बनाएँ. जय हिंद."

पीएम मोदी ने बीते रविवार अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से अपनी सोशल मीडिया डीपी बदलने का आग्रह किया था.

उन्होंने ख़ुद मंगलवार को डीपी में तिरंगा लगाया और लिखा, "दो अगस्त का आज का दिन खास है. जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ के लिए तैयार है. मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी बदल दी है और मैं आप से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं."

पीएम ने कहा कि तिरंगे के लिए दो अगस्त के दिन का ऐतिहासिक महत्व भी है. इसी दिन राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन करने वाले पिंगली वेंकैया का जन्म हुआ था.

भारत की आज़ादी को 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र की मोदी सरकार ने हर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जनता से अपने घरों पर 15 अगस्त तक तिरंगा फ़हराने का आग्रह भी किया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट करके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है.

उन्होंने लिखा है- हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की DP लगा रहे हैं. लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक ही नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 सालों तक नागपुर में अपने हेड क्वार्टर में झंडा नहीं फहराया, वे क्या प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरएसएस और संघ प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि संघियों को आज भी तिरंगे से परहेज़ है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news