ताजा खबर

आरआरबी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर जमकर प्रदर्शन
03-Aug-2022 6:50 PM
आरआरबी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर जमकर प्रदर्शन

जीएम तैयार नहीं हुए मिलने के लिए, धक्का देकर आरपीएफ ने आंदोलनकारियों को बाहर निकाला

   अब पटरी पर बैठकर आंदोलन करने की चेतावनी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त।
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती में हो रही गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी ने बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर दूसरी बार रेलवे जोन मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया लेकिन इस बार भी उनसे महाप्रबंधक मिलने के लिए तैयार नहीं हुए।

बीते 25 जुलाई को आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर 2 अगस्त तक ठोस निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया था। आज तय कार्यक्रम के अनुसार पुराना हाई कोर्ट भवन के सामने से आप कार्यकर्ता और बेरोजगार युवक बारिश के बीच पैदल रेलवे जोन मुख्यालय की ओर बढ़े। रेलवे इलाके में आरपीएफ के जवानों ने पहले से बेरीकेडिंग कर रास्ता रोक रखा था।‌ आंदोलनकारी बैरिकेडिंग से आगे मेन गेट तक पहुंच भी गए पर वहां मेन गेट का भी ताला लगा हुआ था। यहां आरपीएफ ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया। इस पर आंदोलनकारी वहीं पर बैठकर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। कुछ लोग मेन गेट के ऊपर चढ़कर भीतर घुसने की कोशिश भी करने लगे। तब आरपीएफ ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और लाठियां भी लहराई। आप कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला और प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर चावला ने जवानों से कहा कि वे सिर्फ महाप्रबंधक से बात कर यह जानने के लिए पहुंचे हैं कि 25 जुलाई को हमने जो ज्ञापन दिया था, उस पर क्या कार्रवाई की गई है। लगातार प्रदर्शन जारी रहने पर जोन हेड क्वार्टर से एक अधिकारी पुलिस सुरक्षा में आंदोलनकारियों के पास पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन लेने की बात की। इस दौरान जब कुछ प्रदर्शनकारी गेट के खुलने पर भीतर जाने की कोशिश करने लगे तो उन्हें पुलिस ने धक्का देकर और खींचकर बाहर निकाल दिया। वहां पर आए अधिकारी ने कहा कि आप लोगों की बात से मैं सहमत हूं लेकिन हमारे हाथ में कुछ नहीं है। हमने आपके ज्ञापन को ऊपर भेजा है। जब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि आप ने जो पत्र भेजा है, उसकी कॉपी हमें दिखा दीजिए तब वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। आखिरकार जीएम से मिले बगैर आंदोलनकारियों को मुख्यालय के मेन गेट से वापस लौटना पड़ा।

प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि स्थानीय युवाओं में काफी गुस्सा है। केंद्र सरकार और रेलवे युवाओं को उकसा रही है। आरपीएफ के जवानों ने आंदोलन कर रहे युवाओं को आज चेतावनी दी कि वे उनका भविष्य खराब कर देंगे। पर जरूरत पड़ी तो हम रेलवे की पटरी पर भी बैठ कर आंदोलन करेंगे। जेल जाना पड़े तो भी जाएंगे लेकिन बिलासपुर जोन के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

उल्लेखनीय है रेलवे जोन में सहायक लोको पायलट पद पर 2509 पदों पर भर्ती होनी है। इन रिक्त पदों पर वन कैंडीडेट्स वन आरआरबी के नियम का पालन करते हुए बिलासपुर के रेलवे भर्ती बोर्ड में शामिल हुए अभ्यर्थियों को ही मौका मिलना चाहिए लेकिन नियम विरुद्ध जाकर रेलवे की ओर से यूपी, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और अन्य राज्यों के आरआरबी में परीक्षा दिलाने वाले युवाओं को लिया जा रहा है। इसके विरुद्ध आम आदमी पार्टी प्रभावित बेरोजगार युवकों के साथ आवाज उठा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news