कारोबार

हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम हेतु कैट सीजी चैप्टर एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक
04-Aug-2022 3:36 PM
हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम हेतु कैट सीजी चैप्टर एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक

रायपुुर, 4 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौंबे ने बताया।

कैट ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम हेतु आज कैट सी.जी. चैप्टर एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई।

कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष  श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम हेतु आज कैट सी.जी. चैप्टर  एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई । उन्होनें कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम का ऐलान किया है। अब इसको लेकर सरकार ने देश की झंडा संहिता में बदलाव किया है।

अब नियमानुसार तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराये जाने की अनुमति रहेगी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर दुकान तिरंगा’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे बताया कि झंडा संहिता के एक अन्य प्रावधान में बदलाव करते हुए कहा गया, ‘राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काता और हाथ से बुना हुआ या मशीन से बना होगा। यह कपास/पॉलिएस्टर/ऊन/ रेशमी खादी से बना होगा।

इससे पहले, मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग की अनुमति नहीं थी। इंडियन फ्लैग कोड में संशोधन किया गया, जिसके बाद अब कोई भी नागरिक किसी भी दिन झंडा फहरा सकता है। अभी तक झंडा हाथ से काते और बुने गए ऊनी, सूती, सिल्क या खादी से बना होना चाहिए। मगर अब सरकार ने इसमें संशोधन कर दिया है। यानी अब पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है। कैट सी.जी. चैप्टर देश के  सभी व्यापारी संगठनों से अपील करती है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने दुकानों में तिरंगा  अवश्य लगाये ।

मिटिंग के अंत में  कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा रायपुर सराफा एसोसियेशन एवं द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लिमिटेड ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को साल एवं श्रीफल देकर  स्वागत एवं सम्मानित किया गया। सराफा एवं कपड़ा व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कैट सी.जी. चैप्टर का आभार व्यक्त किया।

मिटिंग में कैट सी.जी.चैप्टर एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन, अजय तनवानी, विजय शर्मा, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, महेश जेठानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, जयराम कुकरेजा, नरेश चंदानी, विजय जैन, सतीश श्रीवास्तव, तेजस मुखर्जी, मोहन वर्ल्यानी,  इन्दर लाल धीरानी, देवराज गुरनानी, विक्रांत राठौर, दीपक विधानी, संजीत गोयल, श्याम गोयल, हरिमल सचदेव, दिलीप सचदेव, नानक तनवानी, अशोक छाबरा, अमर संतवानी, प्रृथ्वीपाल सिंह छाबडा, मुलचंद खत्री, अमर झाबिया, मनोज इसवानी,  सुरेश भंसाली, दीपचन्द कोटडिया, प्रहलाद शादीजा, टी श्रीनिवास रेडडी, श्याम महेश्वरी, अमर दास खटट्र, आनन्द गायधर्मा, जितेन्द्र सोनी, जीवत बजाज एवं अन्य व्यापारीगण आदि। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news