अंतरराष्ट्रीय

कश्मीर विवाद का हल युद्ध से नहीं निकल सकताः शहबाज़ शरीफ़
21-Aug-2022 12:29 PM
कश्मीर विवाद का हल युद्ध से नहीं निकल सकताः शहबाज़ शरीफ़

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि उनका देश बातचीत के ज़रिए भारत के साथ ‘स्थाई शांति’ चाहता है, क्योंकि कश्मीर का मसला सुलझाने के लिए दोनों देशों के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं हो सकता.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहबाज़ शरीफ़ ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात के दौरान यह बयान दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में स्थाई शांति के लिए ज़रूरी है कि कश्मीर समस्या का हल संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुसार हो.

भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते पिछले 75 सालों के दौरान अधिकतर समय तक तनावपूर्ण बने रहे हैं. इसकी मुख्य वजह कश्मीर का विवाद रही है. भारत का आरोप रहा है कि पाकिस्तान कश्मीर में चरमपंथ फैलाता रहा है.

भारत का कहना रहा है कि जम्मू और कश्मीर उसके देश का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा. वहीं पाकिस्तान का तर्क रहा है कि भारत के बंटवारे के बाद पूरा कश्मीर उसके देश का हिस्सा होना चाहिए. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news