अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने अपने आप को परमाणु हथियार संपन्न देश घोषित किया
09-Sep-2022 2:05 PM
उत्तर कोरिया ने अपने आप को परमाणु हथियार संपन्न देश घोषित किया

उत्तर कोरिया, 9 सितंबर । उत्तर कोरिया ने अपने को परमाणु हथियार संपन्न देश घोषित कर दिया है. इसके लिए उत्तर कोरिया ने एक क़ानून पास किया है. सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने ये जानकारी दी है. उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने कहा है कि इस फ़ैसले में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने इस बारे में किसी भी स्तर की बातचीत की संभावना से भी इनकार कर दिया है.

उत्तर कोरिया के इस क़ानून के मुताबिक़ देश को अपनी रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का अधिकार होगा. कई प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने वर्ष 2006 और 2017 के बीच छह परमाणु परीक्षण किए हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य क्षमता को आगे बढ़ाया है. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग की दो बार शिखर वार्ता भी हुई, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news