अंतरराष्ट्रीय

'बांग्लादेश को सतत विकास के लिए जलवायु के प्रति होना होगा सजग'
13-Sep-2022 12:24 PM
'बांग्लादेश को सतत विकास के लिए जलवायु के प्रति होना होगा सजग'

 ढाका, 13 सितंबर | बढ़ते जलवायु जोखिमों को देखते हुए बांग्लादेश को विकास लाभ को बनाए रखने के लिए तटीय क्षेत्रों में जलवायु लचीलापन को मजबूत करना होगा और इसके लिए निवेश जारी रखना अति महत्वपूर्ण है। इसको लेकर विश्व बैंक ने नई रिपोर्ट जारी की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता को कम करने के लिए देश की यात्रा पर प्रकाश डाला गया है और इसके तटीय क्षेत्र के लचीलेपन में सुधार की दिशा में आगे की कार्रवाई की सिफारिश की गई है।


रिपोर्ट में जोखिमों के कारकों का विश्लेषण है। जिनमें कई समस्याओं का समाधान है।

बांग्लादेश और भूटान के लिए विश्व बैंक के कार्यवाहक देश निदेशक दंडन चेन ने कहा, "तटीय क्षेत्र में जलवायु को लचीला रखना एक स्थिर लक्ष्य नहीं है, बल्कि बदलती परिस्थितियों के अनुकूल होने और विकास के उद्देश्यों के बीच तालमेल जारी रखना इसका विशेष मसकद है।"

रिपोर्ट में पाया गया है कि तटीय लचीलापन और निवेश बांग्लादेश के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों को जारी रखेगा। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news