अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले
19-Sep-2022 12:15 PM
पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले

[ continue to spike in Pakistan]

 इस्लामाबाद, 19 सितंबर | पाकिस्तान में बाढ़ की आफत के बीच डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सिंध में पिछले 24 घंटों में डेंगू के कुल 386 नए मामले सामने आए हैं।


समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची की प्रांतीय राजधानी में डेंगू के 349 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

सिंध में सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 3,020 हो गई है, जिससे इस साल स्थानीय मामलों की संख्या 5,589 तक पहुंच गई।

इसी अवधि में खैबर पख्तूनख्वा में 166 डेंगू संक्रमित मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,356 हो गई।

पंजाब प्रांत में 191 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से अधिकांश रावलपिंडी में 84 और लाहौर में 60 मामले सामने आए है। इस साल पंजाब में कुल मामलों की संख्या अब 3,288 हो गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि इस्लामाबाद में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 57 नए मामले सामने आए। इस्लामाबाद में कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 1,388 हो गई है।

पाकिस्तानी सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए जन जागरूकता बढ़ाने समेत एंटी-डेंगू कैपेंन शुरू किया है, और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए हैं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news