अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका के अधिकारी ने कहा, बिजली संयंत्र के बंद होने के लिए खराब गुणवत्ता वाले तेल आयात जिम्मेदार
27-Sep-2022 11:59 AM
श्रीलंका के अधिकारी ने कहा, बिजली संयंत्र के बंद होने के लिए खराब गुणवत्ता वाले तेल आयात जिम्मेदार

कोलंबो, 27 सितंबर | श्रीलंका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बिजली संयंत्र के बंद होने के लिए खराब गुणवत्ता वाले कच्चे तेल के आयात को जिम्मेदार ठहराया है। इसके चलते देश में आर्थिक संकट के बीच काफी देर तक बिजली गुल रहती है। पब्लिक यूटिलिटीज कमीशन के प्रमुख जनक रत्नायके ने सोमवार को बीबीसी को बताया कि, भट्टियों में जले हुए तेल में बहुत अधिक सल्फर था। फर्नेस ऑयल (ईंधन तेल) में सल्फर की अधिक मात्रा बिजली संयंत्रों के लिए उपयुक्त नहीं है और यह पर्यावरण मानकों के अनुरूप भी नहीं है।


रत्नायके ने बीबीसी को बताया, "अगर आप रिफाइनरियों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला कच्चा तेल खरीदते हैं, तो यह समस्या नहीं होगी।"

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "श्रीलंका की लगभग 10 प्रतिशत बिजली डीजल और ईंधन तेल बिजली संयंत्रों से आती है, जबकि शेष पनबिजली, नवीकरणीय और कोयले से चलने वाले संयंत्रों से उत्पन्न होती है।"

बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकारा ने कहा कि, द्वीप देश के राज्य द्वारा संचालित ईंधन खुदरा विक्रेता, सीलोन पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन (सीपीसी), रत्नायके के आरोप का कानूनी रूप से जवाब देगा।

रत्नायके का आरोप पिछले हफ्ते श्रीलंका द्वारा बिजली उत्पादन क्षमता में गिरावट के कारण अपनी दैनिक बिजली आउटेज को 80 मिनट से बढ़ाकर 140 मिनट करने के बाद आया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 1948 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से यह द्वीप राष्ट्र अपने सबसे खराब वित्तीय संकट का सामना कर रहा है और ईंधन और भोजन के आयात के लिए पर्याप्त डॉलर खोजने के लिए संघर्ष कर रहा है।

कमी के कारण महीनों तक सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए और पेट्रोल स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news