कारोबार

सफल और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और अत्याधुनिक मेडिकल टेक्नॉलाजी संग रामकृष्ण केयर ने कदम रखे 19वें वर्ष में
18-Oct-2022 2:35 PM
सफल और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और अत्याधुनिक मेडिकल टेक्नॉलाजी संग रामकृष्ण केयर ने कदम रखे 19वें वर्ष में

रायपुर, 18 अक्टूबर। चिकित्सा के क्षेत्र में श्रेष्ठता, विश्वसनीयता और भरोसे के संकल्प के साथ रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, अपनी 18 वर्ष की लम्बी यात्रा के साथ आज 17 अक्टूबर को अपनी सालगिरह पर छत्तीसगढ़ व मध्यभारत में केयर का पर्याय बन चुका है। विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं एवं विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम ने, इसे आज अग्रणी स्थान दिलाया है।

18 वर्षो से राज्य की सबसे बेहतर केयर देने के लिये प्रतिष्ठा प्राप्त रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, उत्कृष्टता व सफलता के साथ इन वर्षो में पेशेंट्स के अटूट विश्वास, डाक्टर्स की उत्कृष्ट केयर व समस्त टीम के अतुलनीय सहयोग से जुड़ा हुआ है।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मे विशेषज्ञ विभागो मे, कार्डियोलॉजी कार्डियोथोरेसिक सर्जरी इमरजेंसी मेडीसिन, जनरल मेडीसिन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपीक सर्जरी, लिवर सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट, मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक एवं ज्वांइट रिप्लेसमेंट सर्जरी, आंको सर्जरी, पल्मोनोलॉजी, ईएनटी, पिडियाटिक, गेस्ट्रो सर्जरी की चिकित्सा व सर्जरी की जाती है।

यहाँ आई सी यू  में 130 से अधिक बेड्स व किडनी ट्रासप्लांट के लिये अलग अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर्स व नॉनइंफेक्टीव वाडर्स हैं साथ में प्रशिक्षित स्टाफ, इसे अग्रणी स्थान दिलाते है।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, मेडिकल व सर्जरी के क्षेत्र में, निरंतर नित नई उपलब्धियों की ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहा है, अत्याधुनिक नई मेडिकल टेकनॉलाजी के साथ, किडनी व लिवर प्रत्यारोपण व कैंसर की सर्जरी व इलाज के लिये विशेषज्ञ टीम की उपलब्धता ने इसे एक अग्रणी हॉस्पिटल का दर्जा दिलाया है।

हॉस्पिटल में छ: माह की बच्ची का लिवर प्रत्यारोपण, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलवाई। इसी तरह अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सर्वप्रथम शुरूआत कर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने छत्तीसगढ़ व मध्यभारत मे, ख्याति प्राप्त की है।
हाल ही मे दिल्ली में, ‘फिक्की’ द्वारा आयोजित हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड -2022 में प्राइवेंट हॉस्पिटल्स में बेस्ट पेशेंट्स सेफ्टी केटेगरी में स्पेशल जुरी एप्रीएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अपनी 18 वी सालगिरह के गौरवशाली अवसर पर रामकृषण केयर हॉस्पिटल में सालगिरह उत्सव पखवाड़ा 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 तक मनाया जा रहा है, जिसमे रोगियों को सभी प्रकार की जाँचों पर 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। अत्याधुनिक चिकित्सा विधियों, मशीनों व उपकरणों के प्रयोग से मरीजो को श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधायें देने का निरंतर प्रयास ही सफलता की कहानी स्वयं कहता है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संदीप दवे ने अपने समस्त पेशेंट्स, डाक्टर्स व स्टाफ को बधाई और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news