कारोबार

रुपया 10 पैसे गिरकर 82.90 प्रति डॉलर पर
03-Nov-2022 5:55 PM
रुपया 10 पैसे गिरकर 82.90 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 3 नवंबर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने और आक्रामक रवैया जारी रखने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया 82.87 पर खुला और कारोबार के दौरान इसने 82.74 के उच्चस्तर और 82.92 के निचले स्तर को छुआ। अंत में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 1.39 प्रतिशत बढ़कर 112.89 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क, ब्रेंट क्रूड वायदा 1.16 प्रतिशत फिसलकर 95.04 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 69.68 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,836.41 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,436.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, रिजर्व बैंक की ब्याज दर निर्धारण समिति एमपीसी ने बृहस्पतिवार को सरकार के लिए एक रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की। इस रिपोर्ट में रिजर्व बैंक जनवरी से लगातार तीन तिमाहियों में खुदरा मुद्रास्फीति को छह प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे रखने में विफल रहने की वजह बताएगा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news