कारोबार

अविनाश चितवन में क्लब उत्सव मध्य भारत का सबसे बड़ा रेसीडेंशियल क्लब
04-Nov-2022 3:45 PM
अविनाश चितवन में क्लब उत्सव मध्य भारत का सबसे बड़ा रेसीडेंशियल क्लब

रायपुर, 4 नवंबर।  सेंट्रल इंडिया की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप का कचना स्थित प्रोजेक्ट ‘अविनाश चितवन’, प्राकृतिक जीवनशैली से परिपूर्ण एक बड़ी आवासीय योजना है जो आपको आपके बचपन के करीब लाता है।
करीब 75 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस प्रोजेक्ट में मध्य भारत का सबसे बड़ा रेसीडेंशियल क्लब ‘क्लब उत्सव’ भी तैयार किया जा रहा है जो कि 57 हजार वर्गफीट में है।

इस क्लब में एसी जिम, स्टीम बॉथ, स्विमिंग पूल, स्प्लैस पूल, बिलियर्डस, बैंक्वेट हॉल, इंडोर गेम्स रूम, किड्स प्ले एरिया, बरिस्टो कैफे, टेबल टेनिस, मेडिटेशन रूम, योगा स्टूडियो, लॉन टेनिस, जाकुजी, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, गेस्ट रूम के साथ और भी कई सुविधाएं होंगी।

इतना बड़ा और ऐसा भव्य क्लब अब तक किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं है। यह क्लब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा यहां का मंदिर स्थल भी 1.1 एकड़ में बना है, जहां हर त्योहार लोग मिलकर मना सकेंगे। आर्गेनिक गार्डन और फ्रेंगरेंस गार्डन भी प्रोजेक्ट की भव्यता को और बढ़ाते हैं।

अविनाश चितवन में शीघ्र ही मॉडल विला और मॉडल अपॉर्टमेंट देखने को मिलेंगे। जल्द ही कमर्शियल स्पेस भी उपलब्ध कराया जाएगा। हर तरह की आधुनिक सुविधाओं के साथ नेचर व मॉडर्न लिविंग का यूनिक कॉन्सेप्ट इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाता है। यही वजह है कि अब ‘चितवन’ को ‘प्राइड ऑफ रायपुर’ भी कहा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news