कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में सेमिनार
05-Nov-2022 2:45 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में सेमिनार

रायपुर, 5 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का उभरता हुआ प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। जहाँ विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति और नयी खोज को विकसित करने के लिए वैश्विक मापदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।
यहाँ विभिन्न संकायों द्वारा विषय विशेषज्ञ अतिथि विद्वानों के द्वारा आनलाईन सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा एनालाईसिस एंड मटेरियल कैरेक्टराईजेशन विषय पर आनलाईन सेमिनार का आयोजन संपन्न हुआ।

उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में महिला महाविद्यालय, भिलाई, छत्तीसगढ़ के रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. बरना पाल मजूमदार और सहायक प्राध्यापक स्कुल ऑफ एडवंास सांईस एंड लैंग्वेज, वी.आई.टी. भोपाल महाविद्यालय डॉ. सत्यम रवि की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को एनालाईसिस एंड मटेरियल कैरेक्टराईजेशन सेे संबंधित महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से बतलाया।

उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष और संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. संयोगिता शाही, डॉ. प्रीती पाण्डे, सुश्री सरवरी बानो, सुश्री प्रियंका गुप्ता विद्यार्थियों के साथ उपस्थित थें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news