कारोबार

एनएमडीसी को मिला पीआरसीआई उत्कृष्टता पुरस्कार
15-Nov-2022 2:20 PM
एनएमडीसी को मिला पीआरसीआई उत्कृष्टता पुरस्कार

हैदराबाद 15 नवंबर। एनएमडीसी ने 16वें पीआरसीआई ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन ऑफ चैंपियंस अवार्ड हासिल किया और चौदह कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स प्राप्त किए।
यह पुरस्कार कोलकाता में पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा आयोजित ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में प्रदान किया गया ।

एनएमडीसी ने मोस्ट रेजिलिएंट कंपनी ऑफ द ईयर का स्वर्ण पुरस्कार जीता, आंतरिक संचार अभियान, कॉर्पोरेट ब्रोशर, सीएसआर कार्यान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ पीएसई। इसने चाइल्डकैअर के लिए सीएसआर के सर्वोत्तम उपयोग की श्रेणियों में रजत पुरस्कार प्राप्?त किए कॉरपोरेट कम्युनिटी इम्पैक्ट; सर्वोत्तम कॉर्पोरेट इवेंट अद्वितीय मानव संसाधन पहल; वार्षिक रिपोर्ट; कला, संस्कृति और खेल अभियान तथा दूरदर्शी नेतृत्व के लिए कांस्य पुरस्कार; वर्ष की वेबसाइट; सोशल मीडिया के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के लिए अभिनव पर्यावरण कार्यक्रम और सांत्वना पुरस्कार।

एनएमडीसी के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख श्री पी जय प्रकाश ने संचार तकनीकों में नवाचार को प्रोत्साहित करने और एनएमडीसी की रचनात्मक पहलों को मान्यता देने के लिए पीआरसीआई को धन्यवाद दिया। हमारी ब्रांड और संचार अभियान हमारी कंपनी के कोर मूल्यों में निहित हैं और हमारे मेजबान समुदायों और उद्योग हितधारकों के साथ बेहतर संबंध के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

एनएमडीसी की कॉरपोरेट कम्युनिकेशन टीम को बधाई देते हुए, श्री सुमित देब,अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि एनएमडीसी आज भारत में खनन क्षेत्र में उत्कृष्टता के बेंचमार्क के रूप में राष्ट्रीय पहचान बनाया है तो यह केवल हमारी संचार टीम की असाधारण मेहनत के कारण है जो हम लक्ष्य को प्राप्त करते हैं तथा आंतरिक और बाहरी हितधारकों के सेवा में तत्पर रहते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news