कारोबार

कैट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक व दीपावाली मिलन
16-Nov-2022 3:42 PM
कैट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक व दीपावाली मिलन

रायपुर, 16 नवंबर। कैट सी.जी. चैप्टर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावाली मिलन समारोह वृन्दावन हॉल सिविल लाईन रायपुर मे हुई। जिसमें कैट के पदाधिकारीगण, जिला ईकाइयों के पदाधिकारीगण, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इण्ड़स्ट्रीज के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण सहित कैट के सदस्यों एवं व्यापारीगण शामिल हुए।  
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने किया। श्री सिंह ने  कार्यक्रम मे उपस्थित सभी कैट के पदाधिकारीगण एवं व्यापारियों का स्वागत एवं अभिनदंन किया।

कैट सी.जी. चैप्टर के  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भारत देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है जो विगत तीस वर्ष से पूरे भारत देश में निरंतर कार्यरत है। इस संस्था में लगभग पूरे भारत वर्ष से चालीस हजार एसोसिएशन जुड़े हुए है, जिनके माध्यम से 8 करोड़ ट्रेडर्स जुडे हुए है, इस संगठन के अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया जी एवं महासचिव श्री प्रवीण खण्ड़ेलवाल जी है, जो कि जी.एस.टी. कॉऊन्सिल के सदस्य भी है, साथ  ही वे केन्द्रीय सरकार के विभिन्न विभागीय कमेटी के सदस्य भी है।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि आज कैट सी.जी. चैप्टर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं दीपावाली मिलन समारोह वृन्दावन हॉल सिविल लाईन रायपुर मे हुई। जिसमें कैट के सभी पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण शामिल हुए।
उन्होनें आगे कहा कि व्यापारियों अपनी-अपनी व्यापारिक समस्याओं को कैट सी.जी. चैप्टर को अवगत कराया। कैट सी.जी. चैप्टर ने उपरोक्त समस्याओं को लेकर संबधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
श्री दोशी ने आगे कहा बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने श्री परमानन्द जैन (सायकल एसोसियेशन) एवं श्री सरल मोदी (पंडरी कपडा मार्केट) को व्यापारियों  को अधिक से अधिक कैट के सदस्यता ग्रहण करवाने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर ने सम्मानित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news