कारोबार

अविनाश ट्विनसिटी कुम्हारी में प्रापर्टी लेने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प
19-Nov-2022 3:10 PM
अविनाश ट्विनसिटी कुम्हारी में प्रापर्टी लेने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प

रायपुर, 19 नवंबर। मध्य भारत के सबस े बड़े और भरोसेमंद रियल इस्टेट अविनाश ग्रुप के कुम्हारी स्थित प्रोजेक्ट अविनाश ट्विनसिटी यह प्रोजेक्ट बहुत ही खास है क्योंकि यह शहर के सबसे भरोसेमंद बिल्डर द्वारा बनाया जा रहा है कुम्हारी की प्राईम लोकेशन में नेशनल हाईवे 53 पर स्थित एक पूर्ण विकसित एक सिक्योर केम्पस वाली मेगा टाउनशिप है यह प्रोजेक्ट रायपुर और भिलाई को जोड़ता हुआ।

छत्तीसगढ़ का एक मात्र प्रोजेक्ट है कुम्हारी एरिया जिसे की हम नयी टंाई सिटी के रूप में जानते हैं वहां यह प्रोजेक्ट अविनाश ट्विन सिटी भी अपनी एक अलग पहचान बनाता है लगभग 225 एकड़ की एक मेगा टाउनशिप है यहॉ वर्तमान में लगभग 1300 डेवलप प्लाट्स है जहॉ आपको 60 फीट की चौड़ी सडक़ें, क्लब, गार्डन, स्टंीट लाइट्स डेंनेज सिस्टम, फेस्टिवल ग ्राउण्ड एवं ओपन स्पोर्ट ग ्राउण्ड के साथ फुल्ली डेवलप प्लाट्स साइज 1000 से 2400 स्कव ेयर फीट में उपलब्ध है।

यह बहुत ही वेल प्लान रेसिडेन्शियल प्रोज ेक्ट है खारून नदी के पास होने के कारण इस प्रोजेक्ट में पानी एव ं हरियाली हमेशा ही आपको मिलेगी साथ ही सरकार द्वारा भी कुम्हारी क्ष ेत्र में बहुत सारे डेवलपमेन्ट हो रहे हैं जैसे- खारून रिवर फ्रन्ट, नई मरीन डंाइव, माहामाया गार्डन एव ं मास्टर प्लान के अनुसार नया टंान्सपोर्ट एव ं कामर्शियल जोन ऐसी और भी बहुत से परियोजनायें यहॉ होनी है। आने वाले समय में कुम्हारी में आपको यह सारे डेवलपमेन्ट आने वाले समय में यहॉं देखने को मिलेंगे।

टाटीबंध फ्लाई ओव्हर का कार्य भी जल्द ही पूर्ण हा े जायेगा जिससे रायपुर-बिलासपुर, कुम्हारी, दुर्ग , भिलाई का यातायात और भी सुगम होगा। अविनाश ट्विन सिटी में साइट विजिट की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे की आप यहांॅ का डेवलेपमेन्ट एव ं अपना पसंदीदा प्लाट देखकर बुक कर सकते हैं यह प्रोजेक्ट निवेश एवं रहने के लिये एक बेहतर विकल्प है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news