अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने बताया कैसे लीक हुए पाक आर्मी चीफ़ बाजवा के टैक्स रिकॉर्ड
23-Nov-2022 8:44 AM
पाकिस्तान ने बताया कैसे लीक हुए पाक आर्मी चीफ़ बाजवा के टैक्स रिकॉर्ड

 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को बताया है कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के इनकम टैक्स से जुड़े दस्तावेज़ों को लीक करने वालों की पहचान हो गयी है.

बाजवा की टैक्स डीटेल्स लीक होने के बाद पाकिस्तानी मीडिया में बाजवा और उनके परिवार की संपत्ति चर्चा का विषय बन गयी थी.

इसके बाद वित्त मंत्री डार ने 24 घंटों के अंदर इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने की घोषणा की थी.

इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज़ से बात करते हुए डार ने कहा है कि उनकी टीम इस मामले की जांच को अंजाम तक पहुँचाएगी.

उन्होंने कहा है कि ‘सेनाध्यक्ष के आयकर से जुड़े दस्तावेज़ों को लीक करना एक ग़ैर-कानूनी हरक़त थी. इसे अंजाम देने वाले दो लोग थे जिनमें से एक लाहौर और दूसरा रावलपिंडी से जुड़ा है.’

डार ने ये भी बताया कि ये संभव है कि इस मामले में शामिल कुछ लोगों को इनकम टैक्स से जुड़े दस्तावेज़ों को देखने का अधिकार हो क्योंकि रावलपिंडी में आयकर से जुड़े दस्तावेज़ों का आकलन किया जाता है.

उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे क्योंकि टैक्स से जुड़ी जानकारियों का सार्वजनिक करना अवैध है जब तक कोर्ट ने इस संबंध में आदेश न दिए हों.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news