कारोबार

डीपीएस में स्कॉटलैंड के शिक्षक द्वारा अध्यापन
09-Dec-2022 3:41 PM
डीपीएस में स्कॉटलैंड के शिक्षक द्वारा अध्यापन

तीन दिवसीय प्रवास में विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली और की रचनात्मकता की प्रशंसा

रायपुर, 9 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर अपने छात्रों को ग्लोबल शिक्षा से जोडऩे के प्रयास निरंतर रूप से करता रहता है। इसी तारतम्य में विद्यालय में स्कॉटलैंड से आए अतिथि शिक्षक मि. नायल मूरजानी ने विद्यालय में कक्षाएँ लीं और छात्रों को प-सजय़ाया।

तीन दिवसीय डीपीएस प्रवास पर आए मूरजानी ने मिडिल स्कूल के छात्रों को स्टोरी टेलिंग की बारीकियों से अवगत करवाया। उन्होंने इंग्लि-रु39या की कक्षाओं में छात्रों से संवाद करते हुए प्रैक्टिकल कक्षाओं की अवधारणा से अवगत कराया। सीनियर छात्रों की कक्षाओं में मूरजानी ने ह्यूमैनिटी के छात्रों को इतिहास प-सजय़ाया और स्कॉटलैंड के इतिहास से भी परिचित करवाया।

इस दौरान उन्होंने प्रायमरी स्कूल के छात्रों को भी प-सजय़ाया। छात्रों द्वारा लगाई गई पर्यावरण प्रद-रु39र्यानी को मि. मूरजानी ने देखा और छात्रों से सीधे बातचीत करके उनके प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली और डीपीएस के छात्रों की रचनात्मकता की खुले मन से प्र-रु39यांसा की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news